अशोक वाटिका के विकास और उन्नयन कार्य के लिए जारी राशि की जांच की मांग की पार्षद रितु चौरसिया ने
नमस्ते कोरबा : कोरबा वार्ड क्रमांक 13 की भाजपा पार्षद रितु चौरसिया ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अशोक वाटिका में DMF फंड से हो रहे विकास एवं उन्नयन कार्य की जांच करने की मांग की है,
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की DMF फंड से 953.77 लाख रुपए की राशि अशोक वाटिका के विकास एवं उन्नयन कार्य हेतु टेंडर किए गए थे. लेकिन बाद में टेंडर को रिवाइज कर इसमें अतिरिक्त राशि भी जारी की गई है. जो DMF फंड में भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है.
रितु चौरसिया ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर कोरबा को अशोक वाटिका के विकास एवं उन्नयन कार्य के रूप में जारी राशि का पूर्ण उपयोग हुआ है अथवा नहीं इसकी जांच कर कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.