करवा चौथ का पर्व जिले में रविवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया,चांद का दीदार करने इंतजार करती रही महिलाएं
नमस्ते कोरबा : पति पत्नी के आपसी प्रेम और स्पंदन को नई ताजगी व मजबूती की याद दिलाने वाला करवा चौथ का पर्व जिले में रविवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया। हालांकि कोरबा में मौसम की वजह से चांद का दीदार सुहागन महिलाओं को नहीं हो सका लेकिन एक निश्चित अवधि के बाद महिलाओं ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपना व्रत खोला.पति ने भी अपनी पत्नी का साथ देते हुए अपने हाथों से जल ग्रहण करवा कर पत्नी का व्रत तुड़वाया।
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर महिलाओं में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा। वही सुबह से सुहागिन महिलाएं व्रत को लेकर अपनी तैयारी में जुटी हुई थी.पूरे दिन सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखा.
इस पर्व को लेकर हर वर्ष व्रत रखने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है.मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. पति की आयु दीर्घ होती है. करवा चौथ को देश के कुछ भागों में कड़क चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.यह पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को और ज्यादा मजबूती प्रदान करता है. जिस कारण यह पर्व पति-पत्नी के लिए काफी महत्व रखता है. महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख शांति व पति की लंबी आयु की कामना को लेकर दिनभर पूजा अर्चना में जुटी रही.