छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर संगठन एवं कोरबा नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से की मुलाकात
नमस्ते कोरबा:- छत्तीसगढ शासन के उप मुख्यमंत्री, नगरीय निकाय, लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव से कृषि विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर संगठन के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला, कोरबा नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष असलम खान छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर संगठन के सचिव के नेतृत्व में मंत्री जी से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी।
read more :- अब हर घर में तैयार होगा खाद, कोरबा निगम हर वार्ड में बांट रही है होम कम्पोस्ट किट
साथ ही विभाग से संबंधित कार्य और प्रगति के संबंध में आगामी दिनों में पुनः एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित रखने की मांग रखी एवं कोरबा नगर निगम में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया गया विभिन्न मद के भुगतान में विलम्ब, अधोसंरचना मद के पैसे शासन द्वारा समय पे उपलब्ध नही होना, बाकी और भी गंभीर समस्याओं से अवगत करवाया गया। उन्होंने जल्द ही सभी समस्यों को दूर करने का आश्वासन दिया है।