Wednesday, February 12, 2025

अब हर घर में तैयार होगा खाद, कोरबा निगम हर वार्ड में बांट रही है होम कम्पोस्ट किट

Must Read

अब हर घर में तैयार होगा खाद, कोरबा निगम हर वार्ड में बांट रही है होम कम्पोस्ट किट

नमस्ते कोरबा :- गार्डनिंग के लिए किचन वेस्ट से बनी खाद को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. कोरबा नगर निगम अब लोगों को घर में ही ऐसा खाद तैयार करके देने की तैयारी है. इसके लिए घर-घर कंपोस्ट किट का वितरण किया जा रहा है, जिससे अब हर घर में खाद तैयार होगा. सरकार ने इसे “हर घर घुरूवा” का नाम भी दिया है.

सरकार के इस योजना को मूर्त रूप देने में वार्ड के पार्षद भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान द्वारा घर घर जाकर कंपोस्ट बांटा जा रहा है एवं लोगों को इसकी उपयोगिता के बारे में समझाइश दी जा रही है,पार्षद अब्दुल रहमान ने बताया कि लोग अपने गार्डन के लिए घर से निकलने वाले गीले कचरे के माध्यम से खाद का निर्माण कर पाएंगे. साथ ही इससे शहर को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी.

फिलहाल शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है. अब घरों से निकलने वाले गीले कचरे को लोग फेंकेंगे नहीं बल्कि इससे कम्पोस्ट खाद बनाया जाएगा. यह खास तरह का कंपोस्ट डस्टबिन है. जिसमें कल्चर करने के लिए केमिकल भी नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -