श्याम मित्र मंडल और विहिप का 21 को रक्तदान शिविर
नमस्ते कोरबा। जिले अंचल में श्याम मित्र मंडल कोरबा, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन 21 मार्च को श्याम मंदिर परिसर में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया हैं।
अंचल के विख्यात चिकित्सक आशीष अग्रवाल भी इसमें दोपहर 1बजे से 4 बजे तक अपनी विशेष सेवा प्रदान करेगे। इस आयोजित शिविर के अंतर्गत निःशुल्क मधुमेह, ब्लड प्रेशर, जांच हेतु विशेष चिकित्सकों का एक दल उपलब्ध रहेगा। इस शिविर के प्रायोजकं व कार्यक्रम प्रभारी सतीश गुप्ता,नीतीश डालमिया, आशीष केडिया,घनश्याम अग्रवाल आदि ने अंचल के नागरिकों से इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है । इच्छुक रक्तदाता इनसे संपर्क कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी दे सकते हैं।
Read more:-कश्मीर बना कोरबा, सामने आईं दिल छू लेने वाली Photos, video