कश्मीर बना कोरबा, सामने आईं दिल छू लेने वाली Photos, video
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में सोमवार को हुई अचानक बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाके हिल स्टेशन में तब्दील हो गए. सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई. वहीं, बारिश के साथ ओले पड़ने से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है.
कोरबा में दोपहर 3 बजे के बाद ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था. शाम होते-होते कई जगहों पर गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई. जिले के अंतिम छोर पसान क्षेत्र में जमकर ओले पड़े. आसमान से गिरने वाले बर्फ का आकार काफी बड़ा था. यही कारण है कि वाहन चालक वाहन सड़क पर छोड़कर दूसरे जगह छिप गए. कोरबा में काफी देर तक गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होती रही.प्रदेश में 20 से 21 मार्च तक इसी तरह के मौसम में बदलाव रहने की संभावना है.
Read more:-सरोज पांडेय मात्र प्रतीक, हर एक कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी : डॉ सरोज पांडेय,