आसमान से देखें दीपावली की रात रंगीन रोशनी में जगमगाते कोरबा का नजारा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
नमस्ते कोरबा : दिवाली की रात पूरे शहर की रौनक देखते ही बनती है. हर गली, हर मकान और बाजार रोशनी से जगमगाते हैं, और लाइटिंग से सजी ये खूबसूरती दिलों को छू लेने वाली होती है.
और इस बेमिसाल रौनक को ड्रोन कैमरे की मदद से कोरबा के कुछ यवकों ने कैद कर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
हर साल की तरह इस बार भी कोरबा ने रोशनी और रंगों से सजी अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन किया. ड्रोन से लिए गए एरियल शॉट्स ने इस खूबसूरती को और भी खास बना दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कोरबा की इमारतें और छोटे-छोटे मोहल्ले रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगा रहे थे. हर गली, हर मकान और बाजार रोशनी से नहाए हुए थे. ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर एक नई रोशनी में रंग गया हो.
वीडियो सोर्स : सोशल मीडिया इंस्टाग्राम