अग्रवाल सभा का दीपावली मिलन व अन्नकूट महापर्व का धूम धाम से मनाया गया
नमस्ते कोरबा । अग्रवाल सभा का दीपावली मिलन व अन्नकूट महापर्व का धूम धाम से मनाया गया ।अग्रवाल सभा के द्वारा श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में अग्रबन्धुओं का दीपावली मिलन व गोवर्धन पूजन व अन्नकूट महापर्व का अयोजन भव्य रूप से किया गया था,
जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कि गई अग्रवाल सभा के द्वारा अयोजित दीपावली मिलन में अग्रबन्धुओं ने दीपावली की एक बधाई दी. इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आज गोवर्धन पूजन के पावन अवसर है जिसमें दीपावली मिलन का कार्यक्रम अग्रवाल सभा के द्वारा अयोजित है मै सभी अग्रबन्धुओं को दीपावली कि हार्दिक बधाई देता हूं,
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्षों ने भी दीपावली कि बधाई दी इस अवसर पर महाविद्यालय में भव्य रूप से अन्नकूट महापर्व का अयोजन भी किया गया था जिसमें अन्नकूट प्रसाद अग्रबन्धुओं के द्वारा ग्रहण किया गया,
इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद व पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, सत्यनारायण बुधिया, नागरमल अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,श्रीकांत बुधिया व भारी संख्या में अग्रबन्धुगण व महिलाये उपस्थित थी ।
Read more :- हाथियों का तालाब के भीतर अद्भुत जलक्रीड़ा,यह अनोखा दृश्य वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद,आप कभी देखे वीडियो