कोरबा में हाथी का उत्पात जारी,गांव में घुसा हाथियों का दल,ग्रामीण के मकान को तोड़ा
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है जानकारी के मुताबिक कटघोरा वन मंडल के अरसिया गांव में हाथियों का दल घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने एक मकान को भी तोड़ डाला. हाथियों के डर से घर के लोग एक कमरे में दुबके रहे. इस क्षेत्र में वन विभाग का अमला लगातार निगरानी कर रहा है बता दे कि लगभग 50 हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है
दूसरी और यह हाथी अब नेशनल हाईवे को भी अपना स्थाई ठिकाना बना चुके हैं और हर दूसरे दिन हाईवे को पार करने के दौरान हाईवे की रफ्तार भी प्रभावित हो रही है, हाईवे में हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है जिसके चलते वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है,
Read more :- आसमान से देखें दीपावली की रात रंगीन रोशनी में जगमगाते कोरबा का नजारा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल