MP nagar के सूने मकान में नगदी सहित लाखों का माल पार, पुलिस जुटी जांच में
नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर में एक बार फिर चोरी की एक घटना सामने आई है जहां सीविल लाईन थानांतर्गत एमपी नगर निवासी राजकिशोर चौरसिया नाम व्यक्ति के सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात आरोपियों ने तीन लाख रुपए नकदी रकम पार करने के साथ ही सोने और चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है,कि राजकिशोर चौरसिया का परिवार अपने बेटे के घर गया हुआ था। रात होने के कारण पूरा परिवार वहीं रुक गया। सुबह जब वे घर लौटे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया और मामले की विवेचना की जा रही है।