अपने विधानसभा क्षेत्र की बहनों का स्नेह देख 2 दिन बहनों के स्नेह बंधन में बंधेंगे जयसिंह अग्रवाल
नमस्ते कोरबा :- रंग बिरंगी राखियों की तरह मानव जीवन भी विविधताओं से भरा हुआ है, जो रंगों की तरह जीवन को भी जिये और लोगों के लिये सोंचे, उसी का जीवन सार्थक है। कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हर तबके को समारोह के जरिए छोटी सी खुशी बांटने की फिराक में रहते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरबा की बहनें अपने दुलारे भैय्या जयसिंह अग्रवाल की कलाई में रक्षा सूत्र बांधने आतुर दिख रहे हैं। आज 31 अगस्त को प्रातः 09 बजे से नवनिर्मित श्री राम दरबार परिसर में कोरबा शहर की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचेंगी और श्री अग्रवाल की कलाई में रक्षा सूत्र बांधेंगी और उनके सुरक्षा कवच के लिए शुभ आशीर्वाद एवं मंगल कामनाएं देंगी। यह कार्यक्रम दोपहर 02 बजे तक चलेगा।
इसके बाद 02ः30 बजे से बालको के इंदिरा मार्केट स्थित सांई मंगलम परिसर में रक्षाबंधन का सामूहिक आयोजन होगा और यहॉ बालको क्षेत्र की महिलाएं श्री अग्रवाल को रक्षासूत्र बांधेंगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि 30 अगस्त को भद्रा काल होने के कारण सामूहिक रक्षाबंधन नही मनाया गया।
1 सितंबर को एनटीपीसी जमनीपाली में होगा आयोजन:-
जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि दर्री जमनीपाली में 01 सितम्बर को सामुहिक रक्षाबंधन का कार्यक्रम एनटीपीसी गोपालपुर मार्ग पर स्थित सिद्धी वाटिका में रखा गया है। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित होगा। उन्होने क्षेत्र की समस्त बहनों को सादर आमंत्रित किया है।