कांग्रेसी नेताओ के व्यापक विरोध और जन आक्रोश के कारण रेलवे ने हटाया हाइट गैज
नमस्ते कोरबा :- शहर के उषा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित सिटी रेलवे फाटक के दोनों ओर रेलवे द्वारा हाइट गैज लगाया जा रहा था, जिससे रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पहले से संकरा उक्त जगह और भी संकरा हो जा रहा था। इस कारण रेलवे फाटक के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी।राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। रेलवे प्रबंधन की तानाशाही को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने अपनी व्यथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष रखी एवं इसके निराकरण की मांग की
व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापति श्याम सुंदर सोनी समेत कांग्रेसी नेताओ ने हाइट गैज लगाने का जबरदस्त विरोध करते हुए धरना दिया था। स्थानीय व्यवसायी समेत शहर वासियों के विरोध को देखते हुए रेलवे ने उक्त स्थान से हाइट गैज निकाल दिया। इसके साथ ही राहगीरों को राहत मिल गई।