कलेक्टर ने लिया बुजुर्ग मां बेटे के आवेदन पर संज्ञान,पीएम आवास को जिला प्रशासन की निगरानी में पूर्ण कराने के दिए निर्देश
नमस्ते कोरबा : जनदर्शन में आज ग्राम सोनपुरी निवासी बंधन सिंह कंवर ने अपनी माता 80 वर्षीय वृद्धा समारिन बाई के नाम पर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास को शासन-प्रशासन की निगरानी में पूर्ण कराने तथा शासकीय सहायता प्रदान किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। बंधन सिंह ने बताया कि वह आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है। उसके परिवार में उन दोनों के अतिरिक्त और कोई नहीं है। वृद्धावस्था के कारण उनकी माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता, वह अपने पैरों पर चल भी नहीं पाती। इस कारण वह माता को छोड़कर कहीं आना-जाना नहीं कर पाता है।
कलेक्टर ने आवेदन को संज्ञान में लेकर जनपद सीईओ कोरबा को आवेदन का परीक्षण कर आवेदक को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय योजनाओं से भी लाभान्वित करने के लिए कहा। इसी प्रकार आवेदक संतोष कुमार द्वारा पारिश्रमिक भुगतान कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया।