Wednesday, February 12, 2025

हाय रे गरीबी,ऊपर से ठगी,अपनी आपबीती बताने 60 साल का बुजुर्ग अपनी 80 वर्ष की दृष्टिहीन मां को गोद में लेकर पहुंचा कलेक्टर से मिलने

Must Read

हाय रे गरीबी,ऊपर से ठगी,अपनी आपबीती बताने 60 साल का बुजुर्ग अपनी 80 वर्ष की दृष्टिहीन मां को गोद में लेकर पहुंचा कलेक्टर से मिलने

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के ग्राम सोनपुरी में रहने वाले 60 साल के बंधन सिंह कंवर एवं उनकी 80 वर्ष की मां समारिन बाई आज कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे. बंधन सिंह कंवर अपनी मां को गोद में उठाकर पैदल ही जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा था. मामले की जानकारी के मुताबिक बंधन सिंह कंवर की मां के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के दो किस्त एवं वृद्धा पेंशन को किसी के द्वारा फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है.

ग्रामीण से हुई ठगी के बारे में जानकारी अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल नफीस खान को होने पर उन्होंने इन बुजुर्गों की मदद की ठानी और आवेदन बनाकर कलेक्टर से मिलवाया तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की गुजारिश की.

अधिवक्ता अब्दुल नफीस खान ने बताया कि इन बुजुर्गों से कोरबा सतरेंगा मार्ग पर मुलाकात हुई थी. बंधन सिंह कर अपनी मां को गोद पर बिठाकर पैदल बाजार जा रहे थे पूछने पर उन्होंने अपनी आपबीती बताई.अधिवक्ता ने बताया कि बुजुर्गों का मकान गांव में बिल्कुल जर्जर हो चुका है. और उनके परिवार द्वारा इन्हें सामाजिक बहिष्कृत भी कर दिया गया है.उन्होंने कलेक्टर से मांग की बुजुर्गों का मकान प्रशासन की देख रेख में बनाया जाए क्योंकि दोनों बुजुर्गों की स्थिति अत्यंत दयनीय है और यह खुद मकान नहीं बनवा सकते.इनका गुजारा सरकार की ओर से मिलने वाले 35 किलो चावल तथा वृद्धा पेंशन से बड़ी मुश्किल से हो रहा है. पिछले 6 महीने के वृद्धा पेंशन को ही किसी ने इनके बैंक खाते से निकाल लिया.

शहर में शुरू हुए सड़कों के पेच वर्क पर जानकारों ने उठाए सवाल,सड़क के गुणवत्ता पूछे जाने से मीडिया पर भड़के निगम अधिकारी

अशोक वाटिका के विकास और उन्नयन कार्य के लिए जारी राशि की जांच की मांग की पार्षद रितु चौरसिया ने

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -