Wednesday, February 12, 2025

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा,इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन के नेतृत्व में तुलसी नगर बिजली सब स्टेशन का घेराव

Must Read

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा,इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन के नेतृत्व में तुलसी नगर बिजली सब स्टेशन का घेराव

नमस्ते कोरबा :-  बिजली के बढ़ते दाम और अनाप-शनाप बिलिंग के साथ ही बिजली बिल को लेकर की जा रही गड़बड़ी को लेकर इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन के नेतृत्व में तुलसी नगर बिजली सब स्टेशन का घेराव किया। कोरोना काल में बढ़ती महँगाई और उस पर आम जनता पर बिजली बिल से पड़ रहे आर्थिक बोझ को कम करने प्रदर्शन किया और बिजली अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों द्वारा लोगों को बिल जमा न करने पर बिजली काटने की धमकी दिये जाने के मामले में आक्रोश जताया।

अघोषित बिजली कटौती, स्ट्रीट लाइट बंद रहने व कोरोना काल के दौरान जारी अनाप-शनाप बिल से जनता को राहत देने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा व प्रदर्शन किया।आम लोगों के द्वारा शिकायत लेकर पहुंचने पर बिजली अधिकारियों की मनमानी व बदतमीजी करने का भी विरोध जताया है इस मौके अनीश मेमन साथ बड़ी संख्या में शहरवासी ने ज्ञापन के माध्यम से 6 बिंदुओं पर मांग किया गया है
01.बिजली विभाग द्वारा 1200 यूनिट का एवरेज बिल हमें दिया गया है
02. बिजली बिल का सुधार कार्य भी अभी तक आपके विभाग द्वारा नहीं किया गया है।

03. कोरोना काल से हमारा जो बिल बढ़ा हुआ है, उसका व्याज सहित हमारे द्वारा कम करने की मांग की जाती है परंतु बिजली बिल की आधी राशि मंगते है, जिसे नहीं देने पर आपके विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है।

04. आये दिन बिजली कट हो जाती है। बिजली गुल होने की सूचना देने के लिए अब भी तुलसी नगर जोन कार्यालय में फोन किया जाता है तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है। 05.मध्यम वर्ग के धरों का बिजली बिल भी अनाप सनाप दिया जाता है जिससे वे लोग बिल पटा पाने में असमर्थ होते हैं तथा बिना सूचना दिये आपके विभाग द्वारा टीम बनाकर घरों में जाकर उनकी बिजली काट दी जाती है।

06.शहर में बारिश चालू नहीं हुई है और आगे दिन बिजली गुल रहती है। खंभों की हालत जर्जर
हो चुकी है। कई जगहों की स्ट्रीट लाईटें जल नहीं रही है। कभी भी इस क्षेत्र में अप्रिय घटना घटित होने का डर बना रहता है। जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -