
नमस्ते कोरबा :- शहर में नाबालिगों के वाहन चलाने में कोई रोक-टोक ना होने का फायदा भरपूर उठाया जा रहा है,जिनसे यह नाबालिक खुद की जान आफत में डालने के साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा बने हुए हैं, पुलिस की कार्यवाही भी कभी-कभार होती है इससे इस प्रकार वाहन चलाने वालों में कोई भय नहीं है, शहर में नाबालिक वाहन चालकों को फर्राटे भरते आसानी से देखा जा सकता है और जो सड़क दुर्घटना का एक बड़ा कारण बन रहे हैं
ऐसा ही एक वाक्य आज दोपहर कोसाबाड़ी स्थित वन विभाग के ऑफिस के पास हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 1 दुपहिया वाहन में तीन नाबालिक जिला चिकित्सालय की और से इतनी रफ्तार में आ रहे थे कि उनसे गाड़ी संभली नहीं और तीनों नाबालिक गाड़ी सहित नाली में समा गए,
देखने वालों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि नाली में गिरने के बाद भी दुपहिया वाहन लगभग 200 मीटर तक चली, गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई अन्यथा कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती थी,
जिले में स्नेक रेस्क्यू के लिए मशहूर जितेंद्र सारथी ने बताया कि लड़के बहुत रफ्तार में थे जो सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से बचते हुए नाली में गिरे,उन्होंने बताया कि तीनों लड़के कम उम्र के हैं, उनके द्वारा कोरबा के लोगों से अपील की गई कि कम उम्र के नाबालिगों को वाहन चलाने ना दें जिससे इस तरीके की दुर्घटना से बचा जा सके