
नमस्ते कोरबा :- जिले में मानसून आने से पहले बिजली विभाग ने उससे निपटने की तैयारी कर ली है। जिले के कई हिस्से में इंसूलेटर, लाइन जंपर की मरम्मत और पेड़ की टहनियों को काटने का काम होगा। इसके कारण संबंधित इलाकों में करीब 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
वर्तमान में मामूली हवा के झोंके से ही ब्रेक डाउन,इंंसुलेटर, पेड़ ही टहनिया बिजली तार से टकराने से बिजली गुल की समस्या बनी हुई है। बिजली विभाग ऐसी समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्ष में दो बार बरसात पूर्व व गर्मी पूर्व मेंटनेस करता है। इसके बाद भी बिजली गुल होने की समस्या से जिलेवासियों को छुटकारा नहीं मिल पाता है। अब बिजली विभाग द्वारा फिर से बरसात पूर्व मेंटनेंस का काम किया जाएगा। इससे भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी होगी।
भीषण गर्मी में मेंटनेंस से परेशान होंगे शहरवासी वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस दौरान मेंटनेंस जी का जंजाल साबित होगा। सुबह १० से ही धुप सहन से बाहर हो रहा है। ऐसे में बिजली गुल सोचकर लोग परेशान हो रहे है। हालांकि विभाग का दावा है कि बिजली मेंटनेंस के बाद शहर की बिजली व्यवस्था बरसात में परेशान नहीं करेगी। इसलिए शहर के उपभोक्ताओं को थोड़ा दुख सहना पड़ेगा। इसके बाद बिजली से परेशानी नहीं होगी।








