3 दिन पहले ही माइनिंग अधिकारी ने नए घर में प्रवेश किया था, आज IT के टीम की दबिश से मचा हड़कंप ,छत्तीसगढ़ में IT की टीम ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रही है,आयकर की टीम ने बुधवार को शराब और स्टील कारोबारियों के 30 ठिकानों पर दबिश दी थी, आज IT की टीम ने माइनिंग अधिकारी के घर पर छापेमारी की है, आईटी की टीम अधिकारी के घर मे दस्तावेज खंगाल रही है इस दबिश से हड़कंप मचा हुआ है।
घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है माइनिंग अधिकारी के घर में छापेमारी जारी है, माइनिंग अधिकारी 3 दिन पहले ही जगदलपुर में शिफ्ट हुआ था, आईटी की टीम पहुंचने से माइनिंग अधिकारियों समेत इससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है।हम आपको बता दें कि इसके पहले आईटी की टीम ने रायपुर में 18, बिलासपुर में तीन, रायगढ़ में आठ और खरसिया के एक ठिकाने पर कार्रवाई की है,
