Thursday, July 17, 2025

कलेक्टोरेट परिसर में दो दिवसीय विकास फोटो प्रदर्शनी संपन्न विकास कार्यों को जानने युवाओं और ग्रामीणों सहित जिले वासियों ने दिखाई रूचि

Must Read
नमस्ते कोरबा: राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित दो दिवसीय विकास फोटो प्रदर्शनी आज संपन्न हुआ। जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के पिछले दो वर्षों में किये गये विकास कार्यों, उपलब्धियों, कार्यक्रमों और नीतियों का फोटो के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विकास प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीणजन प्रदर्शनी स्टाल तक आये। विकास प्रदर्शनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच खासा चर्चित रहा। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जानने के लिए बड़ी संख्या में जिले के नागरिक कलेक्टोरेट परिसर आकर अवलोकन किये।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पांपलेट और लघु पुस्तिकाओं का भी निशुल्क वितरण भी किया गया।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर...

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा...

More Articles Like This

- Advertisement -