संवाददाता :- सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि जिले के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में तबादले किए गए है। GPM नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने कुल 64 पुलिसकर्मियों का थाना बदला है और कई पुलिस वालों को लाइन अटैच भी किया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में सबसे अधिक प्रधान आरक्षक और आरक्षक पुलिस लाइन से थाने पहुंचे हैं। वहीं कुछ को थाने से पुलिस लाइन भी भेजा गया है।
अधिकारी वर्ग में मरवाही थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी तरह पेंड्रा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी को एसपी कार्यालय में संलग्न किया गया है। वही कांतिलाल बानी को खोडरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। महिला सेल प्रभारी सत्या सिंह बिसेन को बनाया गया है।