नारी शक्ति के सम्मान में महिलाएं उतरी मैदान में,वार्ड क्रमांक 27 महाराणा प्रताप नगर से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी महंत को जीताने का लिया संकल्प
नमस्ते कोरबा : नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 27 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद की प्रत्याशी लक्ष्मी महंत के समर्थन में महिलाओं का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। पुरी कॉलोनी में बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं और डोर-टू-डोर जाकर लक्ष्मी महंत के समर्थन में चुनाव प्रचार किया
हाथों में बैनर और पोस्टर लिए महिलाएं उत्साह से लबरेज थीं और उन्होंने जनता से निवेदन किया कि इस बार विकास और प्रगति के लिए लक्ष्मी महंत को मौका दें।
इस दौरान महिलाओं ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी जाना। क्षेत्र की महिलाओं ने कहा कि उन्हें अपने वार्ड में एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो उनकी जरूरतों को समझे और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए। उन्होंने विश्वास जताया कि लक्ष्मी महंत की जीत वार्ड में नए बदलाव लेकर आएगी।
चुनावी प्रचार के दौरान वार्ड के नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं को सामने रखा। सड़क, सफाई, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने अपनी बात रखी, जिस पर प्रत्याशी लक्ष्मी महंत ने भरोसा दिलाया कि यदि वे पार्षद चुनी जाती हैं तो इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।