वार्ड क्रमांक 29 पौड़ीबाहर में बनने वाले सामुदायिक भवन का विरोध किया वार्ड के लोगों ने
नमस्ते कोरबा :- वार्ड क्रमांक 29 पौड़ीबाहर में SLRM सेंटर के समीप बनने वाले सामुदायिक भवन का विरोध यहां रहने वालों ने किया है,लोगों का कहना है कि वार्ड में कई सामुदायिक भवन है ऐसे में नए भवन की आवश्यकता नहीं है,वार्ड के लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से एक खेल मैदान की मांग की जा रही है,जिस पर नगर निगम किसी प्रकार का संज्ञान नहीं ले रहा है,
लोगों ने सामुदायिक भवन को लेकर यह भी आरोप लगाया कि नवनिर्मित सामुदायिक भवन आने वाले दिनों में एक समुदाय विशेष को दिया जाएगा जो कि गलत है,वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या से पार्षद प्रदीप राय को भी अवगत कराया है, जिस पर पार्षद प्रदीप राय ने नगर निगम आयुक्त से चर्चा वार्ड के लोगों की समस्या से अवगत कराने की बात कहीं है,
आपको बता दें कि जिस स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण होगा वहां बड़ी संख्या सागौन के वृक्ष है जिसे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए काटा जाएगा,लोगों ने आरोप यह भी लगाया कि क्या शहर के विकास का पैमाना केवल सामुदायिक भवन निर्माण है, लोगों को अन्य सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए, इस मुद्दे पर हमने नगर निगम के अधिकारियों को चर्चा करनी चाहिए मगर आज साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई,