कोरबा के दो दोस्तों ने मिलकर अपने शौक को बनाया जुनून,डेयरी और मिष्ठान के क्षेत्र में बनाया एक बड़ा ब्रांड,नेचुरीयल स्वीट्स एंड बेक्स के तीसरे आउटलेट का उद्घाटन आज
नमस्ते कोरबा : अगर आप अपने शौक को अपना जुनून बने तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है ऐसा ही कुछ कोरबा के दो दोस्तों ने करके दिखाया,गौ माता के प्रति श्रद्धा तथा उनकी देखरेख करने के उद्देश्य से 300 गायों और भैंसों के साथ श्री गणेश डेरी फार्म की स्थापना की एवं अल्प समय में ही सफलता के नित्य नये आयाम स्थापित किये,
इस दौरान ग्राहकों की मांग पर और लोगों को शुद्ध दूध एवं देसी घी से निर्मित मिठाइयां उपलब्ध कराने के अपने विजन पर काम करते हुए दोनों दोस्तों ने मिलकर 7 में 2019 को ट्रांसपोर्ट नगर में एवं 6 अक्टूबर 2019 को कोरबा में रोड पुराना बस स्टैंड में नेचुरीयल स्वीट्स एंड बेक्स की स्थापना की, दोनों ही संस्थान में शुद्ध दूध एवं शुद्ध देसी घी से निर्मित स्वादिष्ट मिठाइयों के साथ बेकरी की श्रृंखलाबद्ध वैरायटी महानगरों की तर्ज पर कोरबा के लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई, जिसको कोरबा के लोगों ने हाथों हाथ लिया,
नेचुरीयल स्वीट्स एंड बेक्स को मिली पर सफलता एवं लोगों की मांग पर इस बड़े ब्रांड के तीसरे आउटलेट का उद्घाटन निहारिका परिक्षेत्र में आज होने जा रहा है, जिसका संचालन करने एवं क्षेत्र के लोगों को नित्य नई वैराइटीज और मिठाइयों की विशाल शृंखला के साथ बेकरी उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए इस संस्था का संचालन राजन बरनवाल एवं दीपक लांबा के द्वारा परिवार की युवा पीढ़ी शुभम लांबा एवं शांतनु लांबा के कंधों पर डाला है, और कोरबा के लोगों से निवेदन किया की जैसा प्यार और आशीर्वाद अभी तक देते हैं आए हैं वैसे ही प्यार और आशीर्वाद प्रदान करते रहे.
Read more :नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक के तीसरे आउटलेट का भव्य उद्घाटन 28 को