स्टेडियम रोड पर संचालित गुमटीयो में देर रात लगी आग,सभी जलकर खाक
नमस्ते कोरबा (निखिल शर्मा) :- बीती रात ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम रोड में संचालित गुमटीओ में आग लग गई जिससे कि लगभग 6 से 7 गुमटी पूरी तरह जल गई, गुमटी संचालक ने बताया कि घटना रात के लगभग 2:00 बजे के आसपास की है उन्होंने कहा कि पुलिस के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई की उनके और अन्य लोगों के गुमटीओ में आग लगी है, आग लगने से सभी को काफी नुकसान हुआ है सभी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं,
आग लगने के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में आग तापने के दौरान बरती गई लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है,