नाबालिक फर्राटे से दौड़ा रहे हैं वाहन,खुद की जान के साथ दूसरों को भी डाल रहे हैं आफत में
नमस्ते कोरबा :- आज राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस होने पर सुबह से ही सड़कों पर गहमागहमी का माहौल रहा,इसी बीच स्कूली छात्रों का तेज रफ्तार से वाहन चलाना भी नजर आया स्कूली छात्रों के द्वारा तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहनों को इस कदर रफ्तार से चलाया जा रहा था मानो कोई जंग जीतने जाना हो,
इस तेज रफ्तार के फेर में पड़कर साकेत भवन से कुछ दूर वीआईपी रोड में 1 दुपहिया वाहन एवं इनोवा में भिड़ंत हो गई दुपहिया वाहन में 3 स्कूली छात्र सवार थे जिन्होंने तेज रफ्तार में इनोवा कार को ठोकर मार दी जिससे इनोवा एवं छात्रों की दुपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई अन्यथा प्रत्यक्षदर्शियों के कहे अनुसार हादसा गंभीर हो सकता था,