शांति हीरो में शान से लहराया तिरंगा
नमस्ते कोरबा: जैलगांव जमनीपाली में स्थित शांति हीरो में गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया और इस महापर्व को गर्व से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि सत्यभामा देवी अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल महिला मंडल) ने ध्वजारोहण किया और अपने संक्षिप्त उद्बोधन में गणतंत्र के महत्व को उपस्थित जनों को बताया। अतिथि के रूप में उमा देवी अग्रवाल, मनीषा पालीवाल, विमलेश अग्रवाल, अंजली अग्रवाल उपस्थित रहीं। इस अवसर पर शांति हीरो के निशा कश्यप, मोहसीन खान, अभिषेक शर्मा सहित अन्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।