Tuesday, July 1, 2025

सतरेंगा का गुलाबी ठंड के बीच मनमोहक रंग,बादल स्वयं उतर आए महादेव पर्वत पर,वीडियो में आप भी देखें सतरेंगा की खूबसूरती

Must Read

सतरेंगा का गुलाबी ठंड के बीच मनमोहक रंग,बादल स्वयं उतर आए महादेव पर्वत पर,वीडियो में आप भी देखें सतरेंगा की खूबसूरती

नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में मानसून की विदाई के साथ गुलाबी ठंड का आगमन हो चुका है. जैसे ही शाम ढलती है, ठंड का हल्का एहसास लोगों को आकर्षित करने लगता है, और यह मौसम घूमने-फिरने और पिकनिक मनाने के लिए बिलकुल सही है. अगर आप इस मौसम में खूबसूरत वादियों और जलक्रीड़ा का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो कोरबा जिले के सतरेंगा पिकनिक स्पॉट का माहौल आपके लिए बेहतरीन रहेगा.

गुलाबी ठंड के आगमन के साथ, सतरेंगा और भी खूबसूरत हो गया है. हरे-भरे प्राकृतिक वादियों के बीच बसा महादेव पर्वत का क्षेत्र खूबसूरती से भरा हुआ है. यह बादलों की चादर में लिपटा हुआ है. यह मनमोहक दृश्य किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है. सतरेंगा की यह प्राकृतिक छटा और ठंडी हवा निश्चित रूप से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. इस मौसम का फायदा उठाते हुए, लोग यहां आकर न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं बल्कि शांतिपूर्ण वातावरण में समय भी बिता सकते हैं.

कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित सतरेंगा को छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा कहा जाता है. अपनी विशेषताओं और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह पिकनिक स्थल आपको गोवा की याद दिला देगा. यहां का राजा जल और तट पर लहरों का आनंद चारों ओर फैली हरियाली और विशाल पहाड़ों के बीच एक अद्भुत अनुभव देता है. मानसून की विदाई के बाद हरी-भरी वादियों में सतरेंगा और भी आकर्षक नजर आता है.

Read more :- बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी,औद्योगिक विकास के साथ ही खेल क्षेत्र में भी कंपनी का समृद्ध इतिहास

कोरबा में एक घर से 13 फीट के विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया,देखें वीडियो 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -