Friday, April 18, 2025

भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के चलते फ्यूल बिक्री पर प्रतिबंध

Must Read

भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के चलते फ्यूल बिक्री पर प्रतिबंध

नमस्ते कोरबा : बरपाली तहसील के कनकी ग्राम पंचायत स्थित शीतला फ्यूल पेट्रोल पंप के संचालक नूतन रजवाड़े पर सरकारी घास भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के चलते प्रशासन ने पेट्रोल पंप की फ्यूल बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे स्थानीय क्षेत्र में हलचल मच गई है।

 

सूत्रों के अनुसार, पेट्रोल पंप संचालक को वर्ष 2019 में जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र में यह स्पष्ट किया गया था कि किसी भी प्रकार के भूमि विवाद की स्थिति में प्रमाण पत्र स्वतः निरस्त हो जाएगा। इसके बावजूद, पेट्रोल पंप संचालक ने शासकीय भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया, जिससे क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने पहले भी इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन संचालक द्वारा इसे अनदेखा किया गया। अब प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से अन्य ऐसे मामलों में भी सख्ती की उम्मीद की जा रही है।

इस कार्यवाही ने न केवल अतिक्रमण के मामलों पर प्रशासन की सख्ती को उजागर किया है, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण के प्रति प्रशासन की गंभीरता को भी दर्शाया है।

Read more :- सतरेंगा का गुलाबी ठंड के बीच मनमोहक रंग,बादल स्वयं उतर आए महादेव पर्वत पर,वीडियो में आप भी देखें सतरेंगा की खूबसूरती

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,520SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अक्षय तृतीया के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा रक्तदान शिविर श्वेता नर्सिंग होम कोरबा में

अक्षय तृतीया के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा रक्तदान शिविर श्वेता नर्सिंग होम कोरबा में नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -