कोरबा में स्ट्रीट लाइट का डिस्को,हॉरर मूवी के किसी दृश्य की तरह लग रहा है कोरबा दर्री मुख्य मार्ग
नमस्ते कोरबा :- हॉरर मूवी में सड़कों पर एक दम से स्ट्रीट लाइट बंद और चालू होने लगती है। फिल्मों में ही सही ऐसा दृश्य देखकर एक बार दिल डर से कांप उठता है। फिल्मों का यह दृश्य कोरबा दर्री मार्ग के कोहड़िया पूल के पास पर भी देखने को मिल रहा है। करीब एक किमी.की दूरी में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट डिस्को की तरह जल रही हैं। देखें वीडियो
बता दें कि रोजाना इस रोड पर हजारों की संख्या में ज्यादा छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। और कोरबा से दर्री जाने का मुख्य मार्ग है, इसी वजह से सोशल मीडिया में इस रोड का वीडियो वायरल होने लगा हैं।कोहड़िया से भवानी मंदिर के समीप तक लगी स्ट्रीट लाइट एक साथ बंद चालू हो रही है जिससे इस मार्ग में आवागमन करने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
राहगीरों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इस मार्ग पर यह समस्या हुई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है, सबसे बड़ी बात यह है किसी क्षेत्र में कोरबा विधायक और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का निवास भी है, फिर भी अधिकारियों की ऐसी लापरवाही अपने आप कई सवाल खड़े करती है,