मां के साथ नहर में बहे मासूमों का नहीं चला पता, परिजन बैठे धरने पर और किया सीएसईबी चौकी का घेराव, देखें वीडियो
नमस्ते कोरबा : कोरबा शहर के मध्य से होकर बहने वाली नहर में सोमवार की सुबह नहाने के लिए गई मॉं अपने दो बच्चों के साथ बह गई। माँ की लाश तुलसी नगर के पास बरामद कर लिया गया था लेकिन दोनों बच्चों की तलाश अब भी जारी है। इस मामले को लेकर आज सुबह परिवार वाले और बस्ती वासियों के साथ बड़ी संख्या में सीएसईबी चौकी का घेराव कर दिया ,
यह पूरा मामला तुलसी नगर रातखार के मध्य निर्मित जोड़ा पुल के समीप का है जहां वार्ड 14 पम्प हाउस मैगजीनभाठा निवासी सुषमा मानिकपुरी 14 वर्षीय बेटी सिमरन और 8 साल के प्रतीक के साथ नहाने आई थी। सिमरन और प्रतीक नहाते समय पानी में बहने लगे उन्हें बचाने के लिए मां ने भी नहर में छलांग लगा दी।
तीन लोगों को बहते देख इन्हें बचाने के लिए दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई। करीब 1 किलोमीटर आगे सुषमा की लाश मिली वहीं उसके दोनों बच्चों की तलाश अब तक जारी है। 24 घंटा बीत जाने के बाद भी नहर में बह गए बच्चों का पता नहीं चल पाया इस बात को लेकर परिवार व बस्ती वाले बड़ी संख्या में सीएसईबी चौकी पहुंचकर चक्का जाम करके सीएसईबी चौकी का घेराव कर जल्द ही बच्चों की तलाश करने की मांग करने लगे l पुलिस के अधिकारी परिजनों को समझने में लगे हुए हैं, परिजनों का घेराव समाचार लिखे जाने तक जारी है,
Read more :- दिवाली बाजार में पटाखे मचा रहे धूम,कोरोना की निकलेगी हवा तो रावण मचाएगा शोर,कारोबारीयो को अच्छे व्यापार की उम्मीद