Wednesday, February 12, 2025

धनतेरस पर मंगलवार को बाजार में खूब धन बरसा, लोगों ने जमकर खरीदारी की

Must Read

धनतेरस पर मंगलवार को बाजार में खूब धन बरसा, लोगों ने जमकर खरीदारी की

नमस्ते कोरबा : धनतेरस पर मंगलवार को बाजार में खूब धन बरसा। धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। खासकर सोने, चांदी के समान की बिक्री ज्यादा हुई। शुभ दिन के मौके पर शुभ खरीदी करने लोगों की भीड़ मार्केट में दोपहर से लगनी शुरू हो गई। हर वर्ग के व्यापारी गुलजार मार्केट से खुश दिखे।लोगों ने जमकर खरीदारी की। शाम को भीड़ से बचने लोग, दोपहर से ही मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे।। आम दिनों में दोपहर के वक्त शांत रहने वाले क्षेत्र में खासी चहल पहल देखी गई। सोने, चांदी, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, दोपहिया व चारपहिया वाहन ,घरों में सजावट के समान सहित टेक्सटाइल्स दुकानों में लोगों की भीड़ रही।

कटघोरा सहित पूरे जिले में एक अनुमान के अनुसार धनतेरस के मौके पर बाजारों में लगभग 2 सौ करेाड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। सराफा में 50 करोड़, इलेक्ट्रानिक्स में 20करोड़, ऑटो मोबाइल्स में चारपहिया वाहनों में 60 करोड़, दोपहिया वाहन में 25 करोड़ , कपड़ा मार्केट में तीन करोड़, फर्नीचर में 2 करोड़, बर्तन व कीचन मार्केट में 2 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। हालांकि इससे भी अधिक बिक्री होने की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक की खरीदारी हुई है।

कटघोरा से वासु अग्रवाल

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -