कोरबा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू,7 फरवरी तक चलेगा अभियान
नमस्ते कोरबा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SIR) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टरेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 7 फरवरी तक चलेगी।
कलेक्टर अजीत वसंत ने दी जानकारी, हर पात्र नागरिक से सक्रिय भागीदारी की अपील
कलेक्टर ने बताया कि इस अवधि में नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी, जिसमें पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और मतदाता हित में है। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
कलेक्टर अजीत वसंत ने जिलेवासियों से अपील की कि वे एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें और अपने साथ परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज होने की पुष्टि करें।
उन्होंने कहा, “हर पात्र मतदाता को सूची में अपना नाम सुनिश्चित करना चाहिए। यह लोकतंत्र की सबसे अहम प्रक्रिया है, इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।”
Read more :- कोरबा में रंगारंग प्रस्तुति के साथ राज्योत्सव का हुआ आगाज
पशु ट्रॉली में नेताओं के कटआउट ढोए जाने पर निगम में हड़कंप,निगम आयुक्त ने मांगा 48 घंटे में जवाब







