*भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ, कलश यात्रा में लोगों की भारी भीड़*
नमस्ते कोरबा :- पितृमोक्ष गया श्रद्धांतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन अग्रसेन भवन विश्रामपुर में किया गया है। महाराज श्री आनंद कृष्ण ठाकुर व्यासपीठ को गरिमा प्रदान कर अमृत कथा का रसपान कराएंगे। 16सितंबर को सुबह 7:00 गायत्री मंदिर से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में बालिका एवं महिलाओं ने शामिल होकर कलश उठाया। कलश यात्रा की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की कलश उठाने वाली महिलाओं की लाइन कई किलोमीटर तक थी,
नगर में ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा को देखने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर इकट्ठा हो गया एवं कलश यात्रा के साथ चल रही झांकियां को देख कर आनंदित हुए,16 से 22 सितंबर तक भागवत कथा आयोजित है। दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक महाराज श्री कथा का रसपान कराएंगे। 22 सितंबर को व्यासपूजन व पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह को विराम दिया जाएगा।