*जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की उसका किया कायाकल्प: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने,कल होगा नवीन भवन का लोकार्पण*
नमस्ते कोरबा :- खपरैल की छत और बैठने के लिए टाटपट्टी, 80 के दशक में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा के छात्र इसी तरह संसाधनों के अभाव में शिक्षा ग्रहण करते थे। इन छात्रों में एक ऐसा बालक था, जो चाहता कि टाटपट्टी के स्थान पर बैठने के लिए बेंच- डेस्क होना चाहिए। इसी चाहत ने उसे छात्र संघ का अध्यक्ष बना दिया। फिर क्या था इस बालक ने न केवल बेंच- डेस्क का जुगाड़ करा दिया, बल्कि सांसद के माध्यम से स्कूल के लिए तीन कमरे भी बनवा दिए।
उस बालक में अपने स्कूल के प्रति ऐसा लगाव रहा कि करीब 43 साल बाद,मंत्री बनने का अवसर मिला तो विद्यालय का कायाकल्प ही कर दिया। यहां बात हो रही छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की।
जयसिंह अग्रवाल में इस स्कूल से इतना लगाव था कि जब वे सक्रिय राजनीति में आए, और 1996 में साडा अध्यक्ष बने तब भी उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में कई काम कराए।
2008 में कोरबा विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया,जयसिंह अग्रवाल पहले विधायक चुने गए। उन्होंने विधायक मद से काम कराने के लिए अपने स्कूल की सुध ली। 2015 में जब पत्नी रेणु महापौर बनीं तब इस स्कूल में कमरे और हॉल का निर्माण करवाया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्कूल का भवन पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका था इसके बार इसके बारे में कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने लगभग 7 करोड रुपए की लागत से नए भवन की सौगात स्कूल प्रबंधन को दी जिसके लिए हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं, स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने भी राजस्व मंत्री का धन्यवाद दिया है जिनके प्रयासों से इन बच्चों को नवीन स्कूल भवन का सौगात मिल सका जिस पर यह निर्बाध रूप से अध्यापन कार्य कर सकेंगे, नवीन भवन का लोकार्पण गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 18 सितंबर को सुबह 11:00 बजे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथ होगा,