श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कोरबा में मनाई गई दीपावली,पूरा शहर रामोत्सव पर भक्ति मय से भरा रहा
नमस्ते कोरबा :- अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कोरबा शहर भी राम नाम से गूंजता रहा। पूरा शहर रामोत्सव पर भक्ति मय से भरा रहा। शहर के चौक चौराहा पर भक्तों की भीड़ लगी। लोग मंदिरों में पूजा करने पहुंचे। इसके अलावा शहर की चौक-चौराहा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बीते एक सप्ताह से अवध के रघुराई की अगवानी के लिए औद्योगिक जिला चारों दिशाओं में सज चुका था, हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार था जब 500 साल बाद रामलला अपने मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले थे, अयोध्या में सुबह 9:00 बजे से ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही ऊर्जा नगरी के शहर और ग्रामीण अंचलों में पूजा अर्चना का दौर मंदिरों में शुरू हो गया l
घंटी और शंख की आवाज की से ऐसा लग रहा था मानो ऊर्जाधनी अयोध्या में समा गई है, युवा बुजुर्ग सभी अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में पहुंचने लगे थे पीले परिधानों में सजी में महिलाएं तो गेरुआधारी परिधान के साथ पीला ध्वज लिए युवाओं की टोली अंचल के हर कोने में नजर आ रही थी,
अपने प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा से लोग इतने उत्साहित थे कि एक और दीपावली शहर में मनाया गया जगह-जगह लोगों के द्वारा अपने घरों को रंग-बिरंगे झालरों एवं दिए की रोशनी से सजाया गया वहीं बच्चे आतिशबाजी करते नजर आए आतिशबाजी की आवाज देर रात तक शहर की फिजा में सुनाई देती रही,
Read more:-नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर में पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की पूजा अर्चना