मॉर्निंग वॉक ग्रुप द्वारा लेमरू के समीप पहाड़ी आदिवासियों को किया गया कंबल का वितरण
नमस्ते कोरबा :- राम मंदिर प्रतिष्ठा के अवसर पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप द्वारा लेमरू के समीप रहने वाले पहाड़ी आदिवासियों को कंबल और खाने पीने की जरूरत के समान वितरण किया गया, एवं उनके साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सहभागिता निभाई मॉर्निंग वॉक ग्रुप के विजय अग्रवाल,गोविंद पटेल ,संजय पोपटानी ,विवेक अग्रवाल ,दीपक सिंह राजपूत,राम पटेल, सीता,निशा,संजुलता,कुलविंदर के द्वारा जरूरत की सामग्री वितरण की गई और मॉरनिग ग्रुप द्वारा जरूरत मंद को बीच-बीच में सामग्री पहुंचाने की बात भी रखी गई