लापरवाह शिक्षक को कारण बताओं नोटिस,समय से पहले स्कूल की कर दी थी छुट्टी
नमस्ते कोरबा : राज्य शासन और जिला प्रशासन हर संभव जिले में खास करके ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास कर रहा है, परंतु इन प्रयासों को यहां कार्यरत शिक्षक पलीता लगा रहे हैं, ऐसे ही एक मामला आज कोरबा ब्लॉक के भटगांव शासकीय प्राइमरी स्कूल में देखने को मिला जहां शिक्षक ने त्योहार के नाम पर 2 घंटे पहले ही छुट्टी कर दी,
स्कूल के बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन शाम 4:00 बजे स्कूल में छुट्टी होती है परंतु आज शिक्षक ने 2:00 ही छुट्टी कर दी और कारण त्यौहार का बताया, अब आप इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षक कितने गंभीर हैं,
मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और नोटिस में उनसे इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है,आपको बता दें कि सहायक शिक्षक के ऊपर पूर्व में भी एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही हो चुकी है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि ऐसे घटना की पुनरावृत्ति न करें उसके बाद भी सहायक शिक्षक के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है,
Read more :- *प्रीपेड बूथ से तय होगा ऑटो रिक्शा का किराया : कलेक्टर*
कोरबा के सरकारी स्कूल में जय श्री राम बोलना छात्रों को पडा महंगा,शिक्षक ने कर दी छात्रों की पिटाई