कोरबा में निर्माणधीन मकान शटरिंग गिरा,दो मजदूर सहित एक नाबालिक घायल
नमस्ते कोरबा : मंगलवार की शाम शहर में एक बड़ी दुर्घटना घटी जानकारी के मुताबिक कोरबा पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजलि भवन के पिछले हिस्से में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान शाम 6:00 बजे के लगभग भवन के एक हिस्से का शटरिंग गिर गया, इस दौरान यहां तीन मजदूर कार्य कर रहे थे,
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सभी मजदूर लगभग 13,14 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे और उन्हें गंभीर चोटे आई हैं, यहां मौजूद अन्य लोगों ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया, हादसे में घायल महिला के दाएं पैर में एक लंबा सरिया घुस गया है मजदूर दिलहरण के सर और हाथ में गंभीर चोटे आई हैं, एवं कार्य कर रहे हैं नाबालिक को भी गले,सर और हाथ में एक चोट आई है,घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,
Read more :- लापरवाह शिक्षक को कारण बताओं नोटिस,समय से पहले स्कूल की कर दी थी छुट्टी