Wednesday, June 25, 2025

सर्वमंगला चौक बना भारी वाहनों का पार्किंग स्थल, बायपास बनने के बावजूद वाहनों का खड़े रहना समझ से परे

Must Read

सर्वमंगला चौक बना भारी वाहनों का पार्किंग स्थल, बायपास बनने के बावजूद वाहनों का खड़े रहना समझ से परे

नमस्ते कोरबा – जिले के सर्वमंगला चौक इन दिनों भारी वाहनों का बड़ा जमवाड़ा देखने को मिल रहा है,कुछ दिन तक दो चार वाहन ही चौक के इर्द गिर्द दिखाई देते थे,परंतु अब तो चौक के चारों ओर हर सड़क पर दर्जनों भारी वाहन पार्किंग बनाकर खड़े रहते हैं।

आपको बता दें सर्वमंगला चौक को आवाजाही के लिए सुगम बनाने यहां भिक्षुओं के लगभग दो दर्जन डेरे को तोड़कर हटाया गया,इसके अलावा उद्यान के दीवार को भी तोड़ा गया, यहां तक की सड़क किनारे बनी पुलिस चौकी को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया और सड़क से दूर नीचे मैदान में नया चौकी बनाया गया,क्या इसीलिए की चौक पर भारी वाहन पार्किंग किए जा सके।

शहर के भीतर भारी वाहनों के खड़े होने पर कार्यवाही की जा रही है परंतु उपनगरीय क्षेत्रों में चौक चौराहों में पार्किंग किए जा रहे भारी वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही..?

पुलिस चौकी से लगे चौक पर 24 घंटे भारी वाहन आखिर कैसे खड़े हो पा रहे हैं…??? पहले सर्वमंगला रेल फाटक बंद रहता तो भारी वाहन खड़े रहते समझ आता था,परंतु अब बायपास मार्ग बन जाने के बाद भी सर्वमंगला चौक को पार्किंग स्थल बना देना समझ से परे हैं।

सर्वमंगला चौक पर कुसमुंडा और कनवेरी की ओर से हल्के वाहनों की बड़ी आवाजाही रहती है, प्रतिदिन मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए भी सैकड़ों श्रद्धालु परिवार के साथ यहां आते हैं, ऐसे में चौक में खड़े भारी वाहन कभी भी हादसों का कारण बन सकते हैं।

जिम्मेदार विभाग को चाहिए कि सर्वमंगला चौक को भारी वाहन का पार्किंग स्थल ना बनाए,चौक रिक्त रहे तो आवाजाही करने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

Read more :- कोरबा ब्रेकिंग: कोरबा के रानी धनराज कुंवर अस्पताल में लगी आग, सभी मरीज सुरक्षित,आग पर पाया गया काबू

नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम 1 छ०ग० बटालियन एनसीसी कोरबा में किया गया

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी में सवार लोगों को निकाला...

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -