पूर्व सैनिक संघ द्वारा पुलवामा में हुए शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
नमस्ते कोरबा :- 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के सम्मान में कोरबा के पूर्व सैनिक संघ द्वारा स्थानीय सुभाष चौक पर एकत्रित होकर सभी शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा कि पूरा देश इन शहीदों के साहस और बलिदान को नमन करता है एवं इनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है, कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के परिवारों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे,महिलाएं एवं स्थानीय लोग शामिल हुए,