Thursday, July 3, 2025

रजगामार में आयोजित सचिन पायलट के आमसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जयसिंह अग्रवाल

Must Read

 रजगामार में आयोजित सचिन पायलट के आमसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जयसिंह अग्रवाल

नमस्ते कोरबा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की आम सभा 28 अप्रैल को अपराह्न 3-00 बजे रजगामार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित की गई है ।

इस आम सभा में बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण अंचल के नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इसी तारतम्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल व कोरबा जिला ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सभास्थल पर की जा रही तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।

कोरबा अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मैदान में विशाल जनसमूह के बैठने व मंचीय व्यवस्थाओं के संबंध में श्री अग्रवाल ने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। श्री अग्रवाल ने आम नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निर्देश देते हुए कहा कि बैठक व्यवस्था ऐसी बनाई जाए जिससे सूर्य की तपिस से सीधे तौर पर मंच और दर्शक दीर्घा को बचाया जा सके।

स्कूल मैदान परिसर में ही श्री पायलट का हेलीकाॅप्टर उतरने के लिए हेली पैड भी तैयार कर लिया गया है। मैदान की सफाई सहित बैठक व्यवस्था का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

सभास्थल का जायजा लेने पहुंचने पर रजगामार अंचल के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जयसिंह अग्रवाल व सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अब तक की गई तैयारियों के संबंध में सिलसिलेवार जानकारी साझा किया।

Read more:- सड़क दुर्घटना में फिर बुझा एक घर का चिराग, जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने प्राइड मंथ पर संयंत्र एवं समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान*

*बालको ने प्राइड मंथ पर संयंत्र एवं समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान* नमस्ते कोरबा : वेदांता समूह की कंपनी भारत...

More Articles Like This

- Advertisement -