साहिबजादे की शहादत को याद कर हम युवाओं और किशोरों तक उनकी जीवनगाथा को पहुंचाएं-रितू चौरसिया
Namaste Korba– उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन में शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के अम्बेडकर हॉल में आज बौद्धिक विचार गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, कविता, भाषण, विचार अभिव्यक्ति जैसे विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर वीर
बाल दिवस डॉ राजीव सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा कोरबा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री रितू चौरसिया, वार्ड क्रमांक 13 पार्षद प्रतिनिधि व प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा बीजेपी तथा निखिल शर्मा, अधिवक्ता व पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 28 उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ.राजीव सिंह ने बौद्धिक विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है।
हमें ऐसे वीर बलिदानों के शहादत को याद कर नए पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए। अत्यंत अल्पायु में साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की राष्ट्रभक्ति व धर्मनिष्ठा अनुकरणीय है। हमें अपने परेशानियों से घबराना नही बल्कि उन्हें बताएं कि हमारा हौसला कितना बड़ा है। हम सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें। बच्चों को बचपन से सिखाना चाहिए कि वे भारतीय हैं, उनके अन्दर देशभक्ति की गहरी भावना को विकसित करना चाहिए। सुश्री रितु चौरसिया ने कहा कि हमारा देश वीर सुपुत्रों भरा पड़ा है, जरूरत है उनकी शहादत को याद कर हम युवाओं और किशोरों तक उनकी जीवनगाथा को पहुंचाएं। निखिल शर्मा अधिवक्ता और पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 28 ने कहा कि उनकी दृढ़ता साहस और आक्रांताओं के अन्याय के विरुद्ध धर्म के लिए बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम में एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स द्वारा वीर रस की कविता और विचारों को रखा गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्राचार्य डॉ.साधना खरे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि “वीर बाल दिवस” मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को याद करना एवं उनके प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित करना है। साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में देशवासियों, महिलाओं एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ.बी.एल.साय एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पटेल ने किया।
Read more :-सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण पैदल चलने वाले हो रहे हैं परेशान,नगर निगम के अधिकारी मौन