वर्दी की चाह में युवा भटक रहा है राह में,सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
नमस्ते कोरबा :- प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के लिए वर्ष 2018 में हुए भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 5 साल से अटका हुआ है। कांग्रेस सरकार का पूरा कार्यकाल गुजरने तक अभ्यार्थियों ने रिजल्ट जारी होने का इंतजार किया। अब नई सरकार आने के बाद उक्त भर्ती परीक्षा रद्द न कर दिया जाए इसे लेकर अभ्यार्थियों में चिंता बढ़ गई है।
इसलिए प्रदेश में अभ्यार्थियों द्वारा जल्द रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम कोरबा में निवासरत सब इंस्पेक्टर परीक्षा दे चुके अभ्यार्थियों ने सुभाष चौक से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने इस दौरान शासन से जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की।
कैंडल मार्च निकाल रहे हैं युवाओं ने कहां की 5 सालों में एक ही नौकरी के लिए इंतजार करना दुखदाई है, चार महा पूर्व अंतिम इंटरव्यू होने के बाद एक उम्मीद हुई थी कि रिजल्ट जल्द से जल्द जारी हो जाएगा परंतु हमारी स्थिति 5 सालों में बिल्कुल भी नहीं बदली और हमें इंतजार ही करना पड़ रहा है अब सरकार बदल चुकी है और हमें उम्मीद है की नई सरकार हमारे साथ न्याय करेगी और रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करेगी