बालको क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामावतार अग्रवाल का निधन
नमस्ते कोरबा : बालको क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामावतार अग्रवाल का 80 वर्ष की आयु में गुरुवार रात्रि आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। वे प्रेमसुख अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, स्व.राजेंद्र अग्रवाल के भाई एवं अजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (अग्रवाल इलेक्ट्रिकल, अग्रसेन चौक कोरबा दीपक क्लॉथ सिविक सेंटर बालको एवं संस्कृति साड़ी निहारिका) के पिता थे।
उनके निधन के समाचार मिलते ही परिजनों, ठंडूराम परिवार सहित क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान पाड़ीमार भदरापारा, बालको से आज सुबह 11:30 बजे प्रारम्भ होगी व नेहरू नगर बालको स्थित मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी जाएगी।