Friday, March 14, 2025

*समस्त हितग्राहियों को आवास सहित सारी मूलभूत सुविधाएं देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता* – *राकेश जालान*

Must Read

*समस्त हितग्राहियों को आवास सहित सारी मूलभूत सुविधाएं देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता* – *राकेश जालान*

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- अब गरीबों का सपना होगा पूरा स्लोगन के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के पात्र 166 हितग्राहियों को भवन निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया। भवन निर्माण के लिये पत्र मिलने से हितग्राही खुश नजर आए।

हितग्राहियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र वितरित करते समय नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा नगर विकास व गरीबों के आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। पात्र हितग्राहियों को शासन की हर योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही नगर में करोड़ों रुपए से विकास कार्य भी किया जा रहा है। पेण्ड्रा नगर की आम जनता के हित के लिए सड़क,नाली निर्माण,स्ट्रीट लाइट,आवास,शहर का सौन्दरीकरण व जनहित के सभी कामों के लिये मेरे अध्यक्ष रहते हुए पेण्ड्रा नगर पंचायत में मुलभूत सुविधाओं की कमी नही होने दी जायेगी।

उन्होंने आगे बताया कि आगे आने वाले समय में नगर पंचायत क्षेत्र में और भी बहुत सारे विकाश के कार्य देखने को मिलेंगे। पेंड्रा नगर को विकास के नए आयाम तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद इक़बाल सिंह उपवेजा, पार्षद जयदत्त तिवारी, पार्षद पारस चौधरी, पार्षद प्रेमवती कोल, पार्षद भावना करेलिया, विधायक प्रतिनिधि गणेष जायसवाल, रईस खान, नगर पंचायत सीएमओ कन्हैया निर्मलकर, मनीष श्रीवास सहित हितग्राही मौजूद रहे।

*संवाददाता : सुमित जालान*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

दिलबहार को ढूंढता है दिल…*अब वो दिल बहार नहीं*

दिलबहार को ढूंढता है दिल...*अब वो दिल बहार नहीं* विशेष लेख : कमलज्योति सर जनसंपर्क कोरबा नमस्ते कोरबा :- पहले जब...

More Articles Like This

- Advertisement -