विधायक मोहितराम अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार कर रहे हैं सघन दौरा
नमस्ते कोरबा :- पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक मोहितराम अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सघन दौरा कर के छत्तीसगढ़ शासन शासन की समस्त योजनाओं को जनताओं के बीच पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ,विधायक के सघन दौरा एवम हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में विधायक अपने बीच पाने वाले जनताओं में खुशी की लहर है,इसी कड़ी को बरकार रखते हुए विधायक मोहितराम सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सिंघिया में 3 लाख रुपए का मंच निर्माण कार्य का उद्घाटन किए उसके पश्चात ग्राम मल्दा में तीन लाख रुपए का विधायक मद से निर्मित सास्कृतिक मंच का उद्घाटन किए तथा सरपंच श्री सत्यानारायण कंवर जी सुपुत्री के बर्थ डे कार्यक्रम शामिल हुए विधायक जी, सरपंच जी के सुपुत्री को अपना शुभाशीष प्रदान करने के पश्चात ग्राम पंचायत मल्दा में ही भगवान विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में नन्हे मुन्ने बच्चों के डांस परियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जी डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 5001 रुपए का प्रोसाहित राशि प्रदान किए,उसके पश्चात ग्राम पंचायत मल्दा के ऊपर पारा मोहल्ले में भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोककला मंच थिरमन दास के कार्यक्रम में शामिल विधायक , समिति को 5001 एक रुपए का सहयोग राशि प्रदान किए इस दौरान जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल ,जनपद सदस्य फुलेस्वरी महंत ,विधायक प्रतिनिधि राज कुमार मंहत , सरपंच सत्यनारायण कंवर ,सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी जन उपस्थित रहे,
उसके पश्चात पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत लाफा में विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर रखे गए गम्मत कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जी 5001 रुपए का इनाम राशि प्रदान किए,इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,जसवंत लकड़ा,जिला सचिव प्रवीण सिंह ठाकुर , सरवन दास सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी जन एवम अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे,,!!