दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्रमदान कर सड़क सुधारने का प्रयास
नमस्ते कोरबा :- पंडित रविशंकर शुक्ला नगर वार्ड क्रमांक 23 के मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा समिति के सदस्यों एवं कॉलोनी के दुकानदार और नागरिकों के सहयोग से श्रमदान करते हुए मुख्य मार्ग में हुए गड्ढों को भर गया जिससे कि लोगों को आवागमन मे किसी प्रकार की परेशानी ना हो,
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए नगर निगम से बार-बार आश्वासन ही मिल रहा था और आगामी दिनों में गणेश पूजा के बाद दुर्गा पूजा कॉलोनी में बड़े भव्य रूप से मनाई जाती है एवं शहर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित पूजा में बड़ी संख्या में कोरबा सहित आसपास के श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं जिन्हें आवागमन में परेशानी ना हो इसे देखते हुए समिति द्वारा श्रमदान कर मुख्य मार्ग के बड़े गड्ढों को भरा जा रहा है, उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों एवं महापौर से उम्मीद जताई है कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराकर कॉलोनी वालों को हो रही परेशानियों से मुक्ति दिलाएंगे,