न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल का परीक्षा फल रहा शत-प्रतिशत
नमस्ते कोरबा :- वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में संचालित न्यू स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल का आज परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, साल भर मेहनत करने के पश्चात छात्रों को अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार रहता है, परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों की खुशी देखते ही बन रही थी स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जो कि यहां अध्यापन कार्य करा रहे शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत का ही नतीजा है, उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की भी तारीफ की और कहा कि बच्चे भी काफी मेहनत करते हैं आपको बता दें कि न्यू स्टार इंग्लिश स्कूल सीमित संसाधनों में बच्चों को उच्च शिक्षा देने हेतु प्रयासरत है,अध्यापकों के इस प्रयास को बच्चे भी सार्थक करते दिख रहे हैं,
अपनी कक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल में अध्यापन करा रहे शिक्षक शिक्षिकाओं सहित स्कूल के प्रिंसिपल एवं अपने माता पिता को दिया है,