Wednesday, July 2, 2025

नवरात्र में नुकीले कील से बनी खाट पर लेटकर देवी मां की साधना, देखें वीडियो

Must Read

नवरात्र में नुकीले कील से बनी खाट पर लेटकर देवी मां की साधना, देखें वीडियो

नमस्ते कोरबा : नवरात्र में देवी मां की आस्था में लोग पूजा अनुष्ठान विधान पूर्वक तो करते ही हैं, कुछ लोग एकदम अलग तरीका अपनाकर लोगों को आश्चर्य में भी डाल देते हैं. ऐसी ही आस्था के साथ ग्राम नेवसा निवासी छोटेलाल चौहान की पत्नी ईश्वरी चौहान देवी मां की सेवा में जुटी हैं. उन्होंने नवरात्र में नुकीले कील से बनी खाट पर लेटकर देवी मां की साधना कर रही है. उनकी इस तरह की साधना का यह दूसरा प्रयास है.

ईश्वरी चौहान का कहना है कि उन्हें माता रानी ने सपना में ऐसा करने का संकेत दी थीं. वे कील की खाट पर लेकर ज्योत, जवारा जलाकर सेवा में कर रही है, जहां परिवार के साथ गांव के लोग भी रोजाना भजन-कीर्तन और जसगीत में पहुंचकर माता रानी का दर्शन कर रहे हैं.

सपने में छोटी बच्ची ने दिए दर्शन

इस सम्बंध में ईश्वरीय चौहान के पति छोटेलाल चौहान ने लोकल 18 को बताया कि एक वर्ष पूर्व से पत्नी के सपने में छोटी बच्ची दिखाई पड़ रही थी, जो पूजा करने के लिऐ प्रेरित कर रही थी. इसकी जानकारी वे अपनी पति को देती हैं और पूजा पाठ करने की बात कहती हैं. फिर क्वांर नवरात्रि से पूजा-पाठ करने की इच्छा बढ़ गई, तब पुनः एक सफेद साड़ी में महिला आकर रूद्राक्ष की माला से जोर-जोर आवाज से जाप करने लगी और कील का बिछावन दिखा.जब सुबह उठी, तो वह मंत्र व सपना पूरी तरह याद रहा. इस सपने की सारी बात उन्होंने पति को बताई और कील ठोककर बाजवट तैयार किया गया. इसके बाद तीन माह से रुद्राक्ष माला एवं सपने में सुने मंत्र को जपने लगी. उन्होंने पूरे नौ दिनों तक अन्न, जल, फल न खाने-पीने का प्रण लिया है.

Read more:- छत्तीसगढ़ का कश्मीर चैतुरगढ़ किला,जहां विराजित है मां महिषासुर मर्दिनी देवी की अष्टभुजी प्रतिमा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -