डिंगापुर चर्च ग्राउंड में जागृति सभा का आयोजन, राजस्थान से आएंगे पास्टर
कोरबा। कोरबा के डिंगापुर चर्च ग्राउंड में जागृति सभा का आयोजन होगा। प्रोफेट अमोस मसीह मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जागृति सभा में बतौर अतिथि के रूप में राजस्थान के पास्टर प्रेरित अशोक मार्टिन शामिल होंगे। पिछले 5 साल से चर्च ग्राउंड में जागृति सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सर्वधर्म के लोग शामिल होकर आशिषित होते हैं।
रामपुर सिंगापुर के चर्च ग्राउंड में 14 से 16 अक्टूबर तक बाइबल अध्ययन के साथ ही जागृति सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रोफेट अमोस मसीह मिनिस्ट्री द्वारा तैयारी की जा रही है। मिनिस्ट्री के वेलेंटियरों ने ग्राउंड की सफाई कर कर ली है। इस आयोजन को लेकर विश्वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और शाम 5 से 9 बजे तक प्रार्थना सभा चलेगी। कार्यक्रम में राजस्थान के पास्टर प्रेरित
अशोक मार्टिन के साथ ही भविष्यवक्ता अमोस मसीह और आराधक निखिल मसीह द्वारा सभा में बाइबल के पवित्र वचनों प्रचार करेंगे। साथ ही मानव के ऊपर जो विपत्ति आई है उसे लड़ने के लिए प्रभु यीशु से ताकत मांगेंगे।